MP 7 NEWS

Mns : 400 किलो डोडाचुरा सहित पीकअप जप्त, दो तस्कर चढे पुलिस जे हत्थे, पुलिस की बड़ी कार्यवाही…पढ़िए।

मनासा पुलिस को मिली सफलता, पीकअप वाहन से मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार

मनासा – वर्तमान में नीमच जिला पुलिस मुख्यालय से नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा समस्त सभी अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन.एस. सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा पीकअप वाहन से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 22.06.2024 को थाना मनासा पर पदस्थ उप निरीक्षक निलेश सोलंकी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अशोक लिलेंट कंपनी की सफेद रंग की पीकअप जिसके आगे जय श्री महांकाल लिखा है तथा नंबर प्लेट पर एमपी 09 जेड.जेड. 0437 लिखे है पीकअप को साबिर पिता मोहम्मद सईद,जाति मुसलमान, निवासी विनोबा नगर इंदौर का चला रहा है तथा साईड सुभाष पिता रामकिशन यादव, निवासी सेगवाल, जिला बडवानी का बेठा है तथा पीकअप मे खाली प्लास्टिक के केरेट के निचे प्लास्टिक के कट्टो मे डोडाचुरा भरा है तथा पीकअप के आगे आगे विक्की गोड़, निवासी इंदौर व उसका साथी पीकअप की निगरानी करते हुये पीकअप के आगे आगे चल रहे है।

जो कुकडेश्वर तरफ से मनासा होते हुये राजस्थान तरफ जाने वाले है। अगर तुरंत अंबिका टायर वाले के कुए के पास स्थित आमरोड पर सगस बावजी के स्थान के यहा नाकाबंदी की जावे तो डोडाचुरा व पीकअप तथा साबिर व सुभाष तथा आगे आगे निगरानी कर रहे विक्की गोड व उसका साथी प्लसर गाडी सहीत पकडे जा सकते है सूचना पर सगस बावजी के स्थान के पास रामपुरा रोड हाडीपिपल्या पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगण साबिर पिता मोहम्मद सईद, जाति मुसलमान, उम्र 31 साल, निवासी विनोबा नगर इंदौर थाना तिलक नगर व सुभाष पिता रामकिशन यादव, उम्र 38 साल, निवासी भीलट बाबा के पास सेगवाल थाना ठीकरी, जिला बडवानी हाल मुकाम खाती वाला टेंक सीता पेलेस इंदौर को घेराबंदी कर रोका तथा पीकअप के आगे निगरानी कर रहे दो व्यक्ति पल्सर वाहन से भागे, जिस पकडने का प्रयास किया जो मोके से फरार हो गये तथा गिरफ्तार आरोपी साबिर व सुभाष के कब्जे वाले पीकअप वाहन से 400 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व पीकअप जप्त किया जाकर मोके की कार्यवाही कर आरोपीयों के विरूध्द अपराध धारा 8 / 15,29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत संबंध में पुछताछ जारी है। जप्त मश्रुका में 400 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 2000000 व एक अशोक लीलेण्ड पीकअप एमपी 09 जेड.जेड. 0437 किमती 800000रू, दो मोबाईल फोन किमती 20000 जप्त किये गए। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उप निरिक्षक निलेश सोलंकी, प्रधान आरक्षक प्रदिप शिंदे सायबर नीमच, आर. विवेक धनगर, आर. धर्मेन्द्र सिह, आर. अनिल असवार, आर. दिपक सेन, आर. अनिल धाकड, आर. हेमंतसिंह, आर. लाखनसिंह सायबर, आर. कुलदिपसिंह सायबर, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज