मनासा – प्रदेश में पत्रकारो के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का नीमच जिला सम्मेलन एवं कार्ड वितरण कार्यक्रम आगामी दिनांक 27 जनवरी 2025 को मनासा मे आयोजित होगा। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए जिला महासचिव अविनाश जाजपुरा ओर मनासा तहसील अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया कि दिनांक 27 जनवरी, सोमवार को नीमच जिले की मनासा तहसील में पत्रकारों का महाकुंभ होगा।
जाजपुरा ओर शर्मा ने बताया कि हमारा संगठन ट्रेड यूनियन के तहत रजिस्टर्ड है और इसमें हर वर्ष सदस्यता होती है ओर सदस्यों के परिचय पत्र (कार्ड) बनते हैं। जिनका समारोह पूर्वक वितरण किया जाता है। इस वर्ष 2025 के कार्ड वितरण कार्यक्रम ओर नव वर्ष मिलन समारोह का नीमच जिला स्तरीय आयोजन मनासा नगर परिषद के नव निर्मित ऑडोटोरियम में दोपहर 1 बजे से रखा गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन करेंगे साथ ही जिला कार्यकारी अध्यक्ष चैनसिंह सोलंकी, प्रदेश प्रतिनिधि कैलाश राठौर सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार साथी तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ राज नेताओं का सानिध्य भी इस कार्यक्रम में प्राप्त होगा। अविनाश जाजपुरा व हेमंत शर्मा ने यह भी बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में संगठन से जुड़े जिलेभर के पत्रकार साथियों का जमावड़ा मनासा मे होगा जो पत्रकारों के महाकुंभ के समान होगा। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला नीमच के सभी तहसीलों के संगठन के वर्तमान वर्ष के सदस्य मनासा ऑडोटोरियम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करे।