MP 7 NEWS

Kuk: कुकड़ेश्वर में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार, युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को किया याद…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर 12 जनवरी रविवार को “युवा दिवस” के अवसर पर बालक हायर सेकंडरी व कन्या हायर सेकंडरी स्कूल कुकड़ेश्वर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी पर केन्द्रित प्रेरणादायी, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

कुकड़ेश्वर नगर के दोनों विद्यालयों में 12 जनवरी को प्रात: 9 से 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन हुआ। काययक्रम के शुभारम्भ में माँ सरस्वती का पूजन व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। आयोजनों में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो पर संदेश प्रसारित हुआ। साथ ही सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम भी किया गया। सामूहिक सूर्य-नमस्कार समस्त शिक्षण संस्थाओं में संकेत मिलते ही एक साथ किया प्रारम्भ हुआ।

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा ने शामिल होकर, आयोजन में सहभागिता की वंही स्कूली छात्रों सहित स्कूल के प्राचार्य दिलीप ग्वाला सहित प्रतिभा कोठारी, सुनीता श्रीमाल, विनोद मालवीय, रमेश मालवीय, कुशाल प्रजापति सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

वंही शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल कुकडेश्वर में नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनाली उज्ज्वल पटवा ने सहभागिता की। कन्या शाला में खेल में प्रतिभागी रही छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। वंही सोनाली पटवा द्वारा उपस्थित छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से सिख लेनी की बात रखी। कार्यक्रम में प्रभारी प्रचार ललित मालवीय, डी.के. राठौर सहित पप्पू जोशी, रमेश मालवीय, भंवरलाल मालवीय, हेमन्त लौहार समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज