MP 7 NEWS

Press: मनासा प्रेस क्लब अध्यक्ष पडायपंती व सचिव उपाध्याय बने…पढ़िए।

प्रेस क्लब के लिए नगर परिषद जल्द देगे बडी सौगात – तिवारी

मनासा – 12 जनवरी 2025, रविवार को मनासा प्रेस क्लब के चुनाव वृंदावन गार्डन मनासा में हुए। सभी सदस्यों की सर्वानुमति से अध्यक्ष पद पर दिनेश पडायपंती और सचिव पद पर रवि उपाध्याय मनोनीत किए गए। निर्वाचन अधिकारी सलीम कुरैशी, दीनबंधु बैरागी द्वारा प्रेस क्लब के चुनाव करवाएं। सभी सदस्यों की सहमति से दो उपाध्यक्ष बनाएं गए। जिसमें मुकेश शर्मा, सुभाष व्यास, कोषाध्यक्ष आयुष भंडारी, सहसचिव पद पर राकेश राठौर बनाएं गए। एंव कार्रकारिणी सदस्य में बीएल दमामी, रमेश गुर्जर, राजेन्द्र जोशी, राजेश प्रजापति को लिया गया।

प्रेस क्लब की बैठक दोपहर 1 बजे सांडिया रोड स्थित वृंदावन गार्डन में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी अजय तिवारी, पत्रकार गोपाल जोशी एंव पूर्व अध्यक्ष विजय पंवार की मौजुदगी में हुई। बैठक में नवीन कार्रकारिणी के निर्वाचन को लेकर निर्णय लिया गया। प्रेस क्लब के चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत निर्वाचन अधिकारीयों द्वारा करवाएं गए। लेकिन सभी सदस्यों की सहमति से निर्विरोध और आपसी सहमति से करवाने का निर्णय हुआ। पूर्व अध्यक्ष विजय पंवार के कार्यकाल में प्रेस द्वारा किए गए कामो को लेकर उनका प्रेस क्लब द्वारा सम्मान किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी अजय तिवारी ने कहा कि मनासा प्रेस क्लब सबसे पूराना क्लब है। इसने सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से जो साख बनाई है वो आगे भी बनी रहे। तिवारी ने कहा कि प्रेस क्लब के साथीयों के लिए एक अच्छी सौगात जहां पर प्रेस कांफ़्रेंस हो सके इसकी सौगात जल्द ही नगर परिषद द्वारा दी जाएंगी। परिषद की अगली बैठक में प्रस्ताव पारित कर इसे मुर्तरूप देगे। वही नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश पडायपंती ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका पुरी ईमानदारी और शिद्दत के साथ में वरिष्ठ पत्रकारों के मार्गदर्शन में काम करूगा। हमेशा प्रेस के साथीयों के सम्मान के लिए काम पुरी कार्रकारिणी द्वारा करेगे। सचिव रवि उपाध्याय ने कहा कि पीडित व्यक्ति को न्याय दिलाने एंव समाज मे पत्रकारिता को सम्मान मिले इसको ध्यान में रखकर काम करेगे। बैठक में पत्रकार दीनबंधु बैरागी, गोपाल जोशी, सलीम कुरैशी, विजय पंवार ने भी अपने विचार रखकर सभी का मागदर्शन किया। संचालन बी.एल. दमामी ने किया और आभार उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने माना।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज