कुकडेश्वर – मध्य प्रदेश के नीमच जिले के कुकड़ेश्वर नगर के समस्त पत्रकारगणों द्वारा विगत दिनों में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में कुकडेश्वर नगर के समस्त पत्रकारो ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए, महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे (टप्पा कार्यालय कुकडेश्वर) के माध्यम से मांग कि है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के खनन माफिया के विरोध में, खबर कवरेज करने गए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या को लेकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
उपरोक्त घटना से हम समस्त पत्रकारगण दु:खी है और आक्रोशित है। हम समस्त पत्रकार महामहिम राष्ट्रपति जी से यह मांग भी करते है कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पत्रकारों पर आये दिन हो रहे हमलों को रोकने के लिए विशेष पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए। क्योकि पत्रकार अपने पेशेवर कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज में सच्चाई और पारदर्शिता लाने का कार्य करते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ हिंसा कारित करना, न केवल निंदनीय है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने का प्रयास भी है। अतः सभी पत्रकारगणों ने मांग की है कि उक्त घटना में शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी करने तथा उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते वक्त पत्रकार कैलाश राठौर, सतीश खाबिया, प्रकाश एस. जैन, गोपालदास बैरागी, भगवती प्रसाद सोनी, महेश मोनू मोदी, भंवरलाल मांडीवाल, लोकेश मोदी, शांतिलाल शर्मा, प्रजापाल सिंह हाड़ा, शोनु शास्त्री, राजेन्द्र भट्ट, दशरथ नागदा, प्रदीप मौर्य, विनोद पोरवाल, दिनेश खींची, मोहित मोदी, अजय सेन, रोहित बैरागी सहित समस्त पत्रकारगण मौजूद थे।