कुकड़ेश्वर – (प्रकाश एस जैन) नगर के हृदय में विराजित 108 पार्श्वनाथ में से एक श्री कुकड़ेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर के साथ दादा आदिनाथ भगवान तथा सिद्ध चक्र मंदिर जी पर 18वीं धर्म ध्वजा लहराने का कार्य बड़े ही आनंद और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
इसके लिए सुबह 9:00 बजे भगवान पार्श्वनाथ जिनालय से एक विशाल चल समारोह परम पूज्य सौम्ययसा श्री जी मा.सा. परम पूज्य अर्पिता श्रीजी परम पूज्य रश्मिता, श्रीजी परम पूज्य समर्पिता, श्रीजी परम पूज्य पंथसिद्धि, श्री जी मा.सा. के सानिध्य में शुरू हुआ।
जिसमें तीनों जिनालय की धर्म ध्वजा ध्वज के लाभार्थी परिवार सर पर उठाएं चल रहे थे। चल समारोह जिनालय से प्रारंभ होकर चंपा बाजार, भावसार मंदिर, तंबोली चौक, नीम चौक, झंडा चौक, सदर बाजार, भटवाड़ा मोहल्ला, मुखर्जी चौक, बस स्टैंड, भारत माता चौराहा, मीना चौक, लोहार मोहल्ला, गढ़िया मंदिर होते हुए पुनः जिनालय पहुंची। जहां महाराज साहब श्री के मुखारविंद से धर्म प्रभावना हुई। दोपहर 11:48 से सर्वप्रथम मूल नायक 108 पार्श्वनाथ जिनालय में से एक पार्श्वनाथ प्रभु के जिनालय पर धर्म ध्वजा चढ़ाई गई। उसके बाद दादा आदिनाथ भगवान के जिनालय पर तथा सिद्ध चक्र जिनालय पर धर्म ध्वजा लाभार्थी परिवारों द्वारा चडाई गई। उसके बाद महाराज साहब श्री के मुखारविंद से बड़ी शांति पाठ किया गया। श्री संघ की ओर से प्रभावना वितरित की गई।