नीमच – जनशिक्षा केंद्र शा.उ.मा.वि. जनकपुर मोरवन में बैठकों एवं प्रशिक्षण मे समय समय पर छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं सभी वर्गों के बच्चों के परिवेश से जुड़कर आत्मीय संबंध स्थापित करने से ही बच्चों में सीखने की ललक एवं शाला में आने को लेकर उत्साह पैदा की जा सकती है। उपरोक्त कई विषयों पर चर्चा की जाती हैं। जनशिक्षक रमेश गोस्वामी ने बताया कि हमारे यहाँ शाला में जब बच्चे का प्रवेश होता हैं तो बच्चे का विकास ही नहीं, उसके परिवार का भी हमारी शाला में प्रवेश हो जाता हैं। बच्चे के सम्पूर्ण परिवार की चिंता भी हमारा दायित्व हो जाता हैं। इसी क्रम में जनशिक्षा केंद्र की शालाओं मे समय समय पर शिक्षकों द्वारा अपनी शालाओं मे छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए स्वेटर, मोजे, जूते, पाठ्पुस्तके, परिचय पत्र वितरण कर एक आदर्श स्थापित कर रहे है।
ऐसे ही एक प्रेरणादायक पहल करते हुए शासकीय माध्यमिक विद्यालय दडौली मे कार्यरत शिक्षिका श्रीमती वर्षा टेलर एवं श्रीमती अंगुरबाला नागर द्वारा अस्सी छात्र छात्राओं को स्वेटर एवं शिक्षक मुकेश पाटीदार द्वारा मोजे वितरण कर, प्रेरणादायक पहल की है। छात्रों मे स्वेटर एवं मोजे प्राप्त कर उत्साह देखा गया। नगर में शिक्षकों द्वारा की गई पहल के लिए ग्राम पंचायत दड़ौली के सरपंच प्रवीण नागोरी, शिक्षक पालक संघ, शाला प्रभारी अंबालाल मेघवाल, जनशिक्षक कमल राठौर व रमेश गोस्वामी ने शिक्षक परिवार का आभार व्यक्त किया है।