MP 7 NEWS

Kuk: गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता डॉ.अम्बेडकर के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस उतरी मैदान में…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – देश के सर्वोच्च संसद के सदन में देश के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव जी अम्बेडकर के खिलाफ सदन मे जो अपमान जनक टिप्पणी की गई वह लोकतंत्र के इतिहास मे काला अध्याय है, इस कृत्य की कांग्रेस पार्टी घौर निंदा करती है। कुकड़ेश्वर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के गृहमंत्री की निंदा करते हुए उन्हे देश से माफी मांगने की मांग राष्ट्रपति माननीय द्रोपदी मुर्मू जी से कि है की देश के गृहमंत्री को उनके पद पर कोई नैतिक अधिकार नही रह गया है। अतः उन्हे तत्काल गृहमंत्री पद से मुक्त किया जावे, बाबा साहब के सम्मान मे जो अभद्र बाते संसद मे गृहमंत्री द्वारा की गई, जो अपमान किया उससे देश के करोड़ो नागरिको का मन आहत हुआ है। अतः आमजन की भावना व हमारे आग्रह पर सहानुभुति पूर्वक विचार कर गृहमंत्री को पद मुक्त करने हेतु टप्पा कार्यालय कुकड़ेश्वर के नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे को ज्ञापन सौंपा गया।

वंही ब्लॉक कांग्रेस कमिटी द्वारा अहम बैठक आयोजित करते हुए कांग्रेस में एकीकरण व पंचायत स्तर पर कमिटी गठन हेतु सुझाव कांग्रेस के नीमच जिला प्रभारी हर्ष विजय गहलोत द्वारा दिये गए। बैठक में जिला सह प्रभारी डीपी धाकड़, जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, मंगेश संघई सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष नन्दलाल मालवीय, जगदीश मालवीय बासाप, विजय श्रीमाल, प्रमोद मालवीय, रिंकू भानपिया, मांगीलाल परमार, बलवन्त खींची सहित सेंकडो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट कैलाश राठौर (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुकड़ेश्वर) द्वारा किया गया व अमृत पंचोली द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज