MP 7 NEWS

Mp: मनासा क्षेत्र में लगा चलित मौसम यंत्र, किसानों को मिलेगी समय से पहले जानकारी…पढ़िए।

नीमच – नीमच जिले के मनासा विकासखण्ड में सॉलिडारिडाड संस्था के माध्यम से ग्राम पंचायत ढोढर ब्लॉक के गांव नई ननोर में किसानो कि सुविधा के लिए स्व चलित मौसम यंत्र लगाया गया। जिसके माध्यम से किसान समय से पहले मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यंत्र स्थापित करने पहुंचे इंजीनियर विनीत जैन ने उपस्थित किसानों को स्व चलित मौसम यंत्र की जानकारी प्रदान की।

मौके पर किसान घनश्याम धनगर, कैलाश खारोल, जगदीश धनगर, मांगीलाल खारोल, देवीलाल खारोल, मुकेश धनगर, दिनेश धनगर सहित कई किसान बंदु सहित ग्राम पंचायत ढोढर ब्लॉक के सरपंच राजेश तावड़ मौजूद थे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज