MP 7 NEWS

Devotional: चमत्कारी श्री शेषावतार धाम आमंदखेड़ी, जहर का होता है उतारा, केंसर जैसी बीमारी से मिलती है निजात…पढ़िए।

मध्य प्रदेश के नीमच जिले की मनासा तहसील में श्री कालेश्वर दरबार यानि वासक राजा का देव मन्दिर गाँव आमदखेड़ी में स्थित है। मनासा रामपुरा की मुख्य सड़क पर स्थित गांव नई मनोटी से दक्षिण दिशा की ओर 2 किलो मिटर की दुरी पर श्री कालेश्वर दरबार का मन्दिर स्थित है। ये स्थान अपने आप मे एक बहुत बड़ी विशेषता रखता है, जंहा श्री राजा वासक देव विराजमान है, कहते है कि आशा ओर विश्वास में बहुत बड़ी ताकत होती है जिसके सामने असंभव भी सम्भव हो जाता है। इस धाम पर केंसर जैसी असाध्य बीमारीयां यंहा पर ठिक होती है, व राजा वासक देव सभी भक्तों के बिगड़े काम बनाते है।

मन्दिर के पास में एक नीम का पेड़ है जिसकी पत्तिया हर रविवार को मीठी हो जाती है, ओर इसकी पतियों के सेवन से हर बीमारी ठीक होती है, ओर सबसे खास बात ये है कि ऐसे भक्त जो धाम पर कुछ कारण वश नही आ सकते तो, मन में भावना करके, अपने घर पर ही दीपक लगाकर अर्जी लगा दे, तो बाबा स्वयं उसके सपने में जाकर उसकी सारी परेशानियों का निवारण कर देते है।

साल में एक बार निः संतान पति पत्नी के लिए खीर की महाप्रसादी का वितरण भी किया जाता है। प्रति रविवार को श्री देव दरबार में दोपहर 1:30 बजे से आरती प्रारम्भ होती है। जिसमे सेंकडो महिला पुरुष शामिल होते है। श्री वासक राजा के पण्डाजी श्रीराम शर्मा द्वारा आरती – पूजन अर्चन किया जाता है। व आरती के दौरान ही, पण्डाजी को पवन पड़ता है यानि भाव आता है। उक्त धार्मिक स्थल पर हमने उपस्थित दुःखी व पीड़ित महिला पुरुष से चर्चा की तो, उनके द्वारा बताया गया की हम निरन्तर कई महीनो से इस धार्मिक स्थल पर आ रहे है, हमारी हर मनोकामना यंहा से पूरी हो रही है। वही हमने एक महिला से चर्चा की तो, उक्त महिला ने बताया की मुझे केंसर जैसी बीमारी थी उससे भी में ठीक हो गई हु।

ज्ञात हो कि प्रति रविवार को दोपहर से लेकर शाम तक देव दरबार में भक्तो का ताँता लगा रहता है। जन्हा बाहर के गाँवों से कई भक्त शामिल होते है। वन्ही वर्षभर की दोनों नवरात्रि के अवसर पर भी प्रतिदिन देव दरबार में भक्तो की तादात लगातार रहती है।
श्री कालेश्वर महाराज के मन्दिर का जनसहयोग से होने जा रहा भव्य निर्माण, वर्तमान में निर्माणकार्य प्रगति पर है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज