MP 7 NEWS

Nmh: श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी पर श्री गुर्जरखेड़ा सरकार के जन्मोत्सव व्यवस्था बैठक संपन्न…पढ़िए।

नीमच – नीमच जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कमल सरोवर की नगरी के नाम से विख्यात नगर जावी के जावी – सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी पर श्री गुर्जरखेड़ा सरकार के जन्मोत्सव निमित्त व्यवस्था बैठक संपन्न हुई। व्यवस्था बैठक पंडाजी घनश्याम लौहार, मन्दिर पुजारी राकेश लौहार, मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं प्रवक्ता दिलीप पाटीदार, उपाध्यक्ष बाबूलाल राठौर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 14 व 15 जनवरी को दो दिवसीय महोत्सव के निमित्त व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

श्री गुर्जरखेड़ा सरकार के जन्मोत्सव निमित्त मन्दिर पर आकर्षक विद्युत साज – सज्जा, विराजित देवों का आकर्षक श्रृंगार, पूजन, अर्चन, महाआरती, महाप्रसादी, भंडारा एवं शोभायात्रा के लिये व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में व्यवस्थाओं के लिये जिम्मेदारी भी दी गई। बैठक में विशेष रूप से रामनिवास खाती, कन्हैयालाल लौहार, कारूलाल खाती, दीपक विश्वकर्मा, मदनलाल विश्वकर्मा, कारूलाल रावत, दीनू शर्मा, सुनील राठौर, पीयूष विश्वकर्मा, अनिल व्यास, देवीलाल राठौर, पीयूष लोहार, कमल सिंहल, फोरुलाल खाती, दशरथ लौहार, मुकेश रावत, राजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, शौकीन लौहार, कारूलाल रावत, देवेंद्र प्रजापत, सुरेश चन्देल, ईश्वर सेन, प्रमोद लौहार, यश सेन, शाहरुख सहित सेवादार व अनेक भक्तजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज