MP 7 NEWS

Ad: शासकीय अधिवक्ता से पुलिस आरक्षक द्वारा फोन पर अभद्रता करने के मामला…पढ़िए।

मन्दसौर – मन्दसौर जिले के सीतामऊ में अभिभाषक संघ द्वारा शासकीय अधिवक्ता से पुलिस आरक्षक द्वारा फोन पर अभद्रता करने के मामले में तत्काल कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया।

अभिभाषक संघ सीतामऊ के सदस्य व विशेष शासकीय अधिवक्ता श्यामदास बैरागी अधिवक्ता के पक्षकार दिलीप पिता भवरलाल बलाई, निवासी धमनार, तहसील दलोदा के ऊपर पुलिस सीतामऊ में पदस्थ पुलिस कर्मचारी अमित व्यास द्वारा उसके द्वारा बताए गए वकील को नियुक्त करने हेतु जबरन दबाव बनाया गया। व श्यामदास बैरागी अधिवक्ता द्वारा अमित व्यास को मोबाइल पर फोन कर ऐसा करने से मना किया गया, तो अमित व्यास ने श्यामदास बैरागी अधिवक्ता को गाली गलौज की, व अभद्र व्यवहार किया। जिसकी शिकायत श्याम दास बैरागी अधिवक्ता द्वारा दिनांक 23 नवंबर 2024 को थाना प्रभारी सीतामउ को मय दिलीप बलाई, निवासी धमनार व स्वयं के शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत की है। लेकिन आज तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है।

पुलिसकर्मी अमित व्यास के कृत्य का अभिभाषक संघ सीतामउ घोर विरोध करता है तथा यह मांग करता है की पुलिसकर्मी अमित व्यास को तुरंत निलंबित कर उसके विरुद्ध पुलिस थाना सीतामऊ में एफ.आई.आर. दर्ज की जावे। अन्यथा अभिभाषक संघ द्वारा इस घटना के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा। उल्लेख है कि पूर्व में भी ऐसी जानकारियां प्राप्त हुई है कि अभिभाषक संघ द्वारा शिकायत की गई की पुलिस वालों द्वारा अभिभाषक विशेष से अवैध लाभ के अधीन पक्षकारों को, अभिभाषक विशेष पर जाने के लिए मजबूर किया जाता है। जिसका भी अभिभाषक संघ और विरोध करता है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज