MP 7 NEWS

Rampura: 10 दिवसीय शंखोद्वार मेला, रामपुरा में…पढ़िए।

गंगा माता मेले में हुआ पत्रकारो का सम्मान

रामपुरा – मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रामपुरा नगर में पौराणिक गंगा माता शंखोद्वार मेला विगत दिनांक 12 नवंबर से 21 नवंबर तक रामपुरा के लाला तलाई मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन मेला प्रांगण में रंगमंच कार्यक्रम आयोजित कर दर्शकों के मनोरंजन के लिए रात्रिकालीन आयोजन, भजन संध्या, भरतरी कथा, आर्केस्ट्रा, लाफ्टर शो सहित विविध कार्यक्रमो के माध्यम से जनता का मनोरंजन किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर परिषद द्वारा गत वर्ष से अतिथि सत्कार की अनोखी परंपरा कायम की जाकर उसे अनावृत्त संचालित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से प्रतिदिन रंगमंच पर अतिथि के तौर पर धर्म प्रमुख, समाज प्रमुख, प्रशासनिक अधिकारियों को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित कर सम्मान किया जा रहा है। इसी कड़ी में मेले में रामपुरा नगर के पत्रकारों एवं अन्य सामाजिक संगठनों को रंगमंच पर अतिथि के तौर पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर प्रेस क्लब से रूपेश सारू, अजय विश्वास जोशी, रियाज मंसूरी,अजय दानगड, मुकेश राठौर, महावीर चौधरी, रामकरण सूर्यवंशी, अभिषेक गुप्ता, कमलेश मालवीय, बंटी राठौर, शंकर भाटी व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार सहित पूरी परिषद के अधिकारी कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे। नगर परिषद जनप्रतिनिधि, पार्षदों सहित अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को दुपट्टा एवं पुष्प माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया।

पत्रकारों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि नगर परिषद रामपुरा द्वारा किए गए नवाचार की प्रशंसा नगर सहित आसपास के क्षेत्र में की जा रही है। इसके लिए नगर परिषद अध्यक्षा सीमा जीतू जागीरदार, नगर परिषद अधिकारी कन्हैयालाल सूर्यवंशी सहित नगर परिषद के समस्त पार्षदगण, कर्मचारीगण, सफाई मित्रो को धन्यवाद दिया।
अतिथियों का आभार मुख्य नगर परिषद अधिकारी कन्हैयालाल सूर्यवंशी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कुंदन धुलिया द्वारा किया गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज