MP 7 NEWS

Crime: पटवारी10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार, हुई लोकायुक्त की कार्यवाही…पढ़िए।

मन्दसौर – महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार डी एस पी राजेश पाठक एवं सुनील तालान उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 19 नवम्बर 2024 को आवेदक धर्मेंद्र मालवीय पिता बाबूलाल, ग्राम इसाकपुर, तहसील एवं जिला मंदसौर से जगदीश पाटीदार पटवारी हल्का नंबर 42 इसकापुर, तहसील एवं जिला मंदसौर द्वारा पारिवारिक बटवारा करने के एवज में तहसीलदार के नाम पर 25000 रूपये की रिश्वत की मांग की गई थी।

जो सत्यापन में सही पाई गई आज दिनांक 19 नवम्बर 2024 को जगदीश पाटीदार पटवारी पहली किस्त के 10000 रु की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है। जगदीश पाटीदार पटवारी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन 2018 ) के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना में लिया गया व कार्यवाही में हितेश लालावत इसरार, श्याम शर्मा अनिल अटोलिया सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज