नीमच – नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के दिशा निर्देशानुसार नीमच जिले में सी.एम. हेल्पलाइन की जिले में अनेक शिकायते अतिक्रमण / कब्जा आदि से सम्बंधित होने से, उनका निराकरण राजस्व, पुलिस एवं स्थानीय निकाय के सयुक्त प्रयास से संभव है जबकि उक्त शिकायते एक विभाग से दुसरे विभाग में दूसरे विभाग में निराकरण हेतु प्रेषित होती रहती है, लेकिन समय सीमा ने निराकरण सुनिश्चित नहीं हो पाता है। इसलिए संबंधित शिकायतों को चिन्हित कर निराकरण हेतु, राजस्व, पुलिस एवं स्थानीय निकाय के द्वारा सयुक्त कैंप का आयोजन दिनांक 18 नवम्बर 2024 को जिले भर में आयोजित किये जाए। सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैंप के आयोजन हेतु नोडल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी थे। आयोजित कैंप में उपरोक्त प्रकार की अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण कर पालन प्रतिवेदन शाम 06:00 बजे तक प्रस्तुत करना करना तय था।
इसी के तहत पुलिस थाना परिसर कुकड़ेश्वर में नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार व पुलिस थाना प्रभारी के (इंचार्ज) मोहनसिंह चौहान ने उक्त आदेश के तहत संयुक्त निराकरण शिविर का आयोजन रखा व हल होने योग्य शिकायतों का निराकरण शिकायतकर्ताओ की उपस्थिति में किया। व आगे में अन्य शिकायतों का निराकरण अतिशीघ्र करवाने हेतु प्रयास जारी है। संयुक्त निराकरण शिविर में कई जन उपस्थित थे।