कुकड़ेश्वर – पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था। बाल दिवस मनाने का मकसद बच्चों की खुशियां, उनके अधिकारों और उनके उज्जवल भविष्य के लिए जागरूकता फैलाना है। पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वस्थ जीवन दिए जाने की जरूरत है। उन्हें बच्चों से बहुत लगाव था।
इसी के तहत कुकड़ेश्वर नगर में संचालित आदर्श विद्या मन्दिर में प्रातः 10 बजे बाल मेला स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा स्कुल प्रांगण में लगाया गया। मेले का शुभारम्भ नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा,नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, महेंद्र पटवा, उज्जवल पटवा व पार्षद कलावती मोदी, पार्षद प्रतिनिधि विजेश माली के करकमलो द्वारा माँ सरस्वती की पूजन के साथ ही स्कूली छात्र छात्राओ को सम्बोधन के साथ हुआ। वंही उपस्थित अतिथिगण द्वारा मेले का अवलोकन करते हुए स्कूली छात्र छात्रो द्वारा सजाई गई। छोटी छोटी स्टालों से खरीददारी की गई। अतिथियों द्वारा सभी को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कुल प्रबन्धक लोकेश मोदी ने सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया।