कुकडेश्वर – मध्य प्रदेश में लगभग विगत 19 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। और बीजेपी संगठन की बात की जाए तो! बीजेपी संगठन निरन्तर नित नए संगठनात्मक रचनाओ को लेकर कार्यकर्ताओ के मध्य सतत सक्रियता रखने में बरकरार है। वर्तमान में प्रदेश के बीजेपी संगठन में चाहे स्थानीय अंदरुनी मनमुटाव हो, पर संगठन सर्वोपरि की नीति के तहत एक जाजम पर बीजेपी संगठन आज भी खड़ा हुआ दीखता है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन के बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के संगठनात्मक चुनाव का शंखनाद हो चूका है। लगभग सप्ताहभर में बूथ स्तर के चुनाव हो सकते है। वंही लगभग आगामी दिनांक 20 नवम्बर से 30 नवम्बर तक बीजेपी मण्डल अध्यक्षो के चुनाव होने की प्रबल सम्भावनाये है।
जब से बीजेपी संगठन की आधिकारिक सुचना चुनाव को लेकर जारी हुई है तब से कुकड़ेश्वर मण्डल अध्यक्ष के पद पर काबिज होने हेतु कई कार्यकर्ताओ में सक्रियता देखि जा रही है। ऐसे में अगर बात की जाए कौन होगा? कुकड़ेश्वर मण्डल अध्यक्ष? तो, क्या बीजेपी संगठन लगभग 10 वर्ष पूर्व में कई मण्डल अध्यक्षो को रिपीट किया था, यह भी संगठन के नए नियम व कार्यकुशलता पर निर्भर है। वंही क्या इस बार उम्र का कोई निर्धारण नही होगा? अगर उम्र की बाध्यता समाप्त होती है तो, काफी हद तक उम्रदराज बीजेपी कार्यकर्ताओ को अवसर पुनः मिल सकता है। वंही अगर पूर्व की तरह इस बार भी अंदर 40 इयर की बाध्यता तय हुई तो, कुकड़ेश्वर क्षेत्र में बीजेपी के सतत सक्रिय व बीजेपी संगठन को सुचारू रूप से संचालित कर सके ऐसे नाम बहुत ही सीमित है।
हालांकि बीजेपी संगठन अपनी रीती नीति अनुरूप व संगठन के हितो के मद्देनजर बूथ से प्रदेश स्तर तक के चुनाव सम्पन्न करेगा।
कुकड़ेश्वर मण्डल अध्यक्ष पद हेतु अगर योग्य व सम्भावित नाम की बात की जाए तो अतिशीघ्र टॉप 5 नामो का खुलासा MP 7 NEWS द्वारा सर्वे के आधार पर किया जाएगा।
जर्नलिस्ट – गोपालदास बैरागी, MP 7 NEWS