MP 7 NEWS

Kuk: प्रदेश के गौरव पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पटवा की 100 वीं जन्म शताब्दी, गौरव दिवस पर किया याद…पढ़िए।

जन संघ से बीजेपी तक का संघर्षमय जीवन रहा, पार्टी के वटवृक्ष – स्व. सुंदरलाल पटवा

कुकड़ेश्वर – छोटे से गाँव की प्रतिभा, जो कि वर्तमान में नगर परिषद कुकड़ेश्वर के सपूत, जिनका जन्म 11 नवम्बर 1924 को हुआ। एक ऐसी सख्सियत जिनका जन्मदिन आज गौरव दिवस के रूप में मना। मध्य प्रदेश के गौरव, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रहकर प्रदेश व् देश की सेवा करने वाले, जन संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के कोहिनूर रहे स्वर्गीय सुंदरलाल जी पटवा की दिनांक 11 नवम्बर को 100 वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर, नगर में स्थित बस स्टेण्ड पर पटवा स्मारक पर नगर परिषद व क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता व मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने सुबह 10 बजे पहुंचकर, भाजपा के पुरोधा स्व. सुंदरलाल पटवा की मूर्ति को पुष्प माला पहनाकर व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, स्वर्गीय सुंदरलाल जी पटवा के त्याग, समर्पण व नगर, क्षेत्र सहित प्रदेश व देश में किये गए विकास कार्यो व जन संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी संगठन में जो संघर्ष रहा उनको याद करते हुए।

वर्तमान परिवेश में स्व. पटवा के पद चिन्हों पर चलकर सेवा करने पर विचार उपस्थित जनप्रतिनिधियो द्वारा रखे गए। सुबह 10 बजे पटवा स्मारक पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष मदन रावत, बीजेपी विधान सभा संयोजक नरेंद्र मालवीय, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय घाटी, बीजेपी जिला मंत्री के.जी.पाटीदार, महेंद्र पटवा, उज्ज्वल पटवा, कैलाश राठौर सहित सेंकडो बीजेपी कार्यकर्ता व समस्त पार्षदगण व नगर परिषद के कर्मचारीगण व नगर वासी व पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

स्व. पटवा की जन्म जयंती पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकड़ेश्वर में उपचाररत मरीजो को फल व नगर को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से कपड़े की थैली प्रदान की गई वंही नगर को स्वच्छ व साफ़ रखने हेतु स्वछता अभियान की शुरुआत की गई। वंही गौरव दिवस के उपलक्ष में 11 नवम्बर को सांय 7 बजे कुकड़ेश्वर बस स्टेण्ड पर नगर परिषद के तत्वाधान में भव्य भजन संध्या आयोजित की गई।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज