MP 7 NEWS

Np: गौरव दिवस 11 नवम्बर को, पद्म विभूषण पूर्व मुख्यमंत्री की जन्मजयंती…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – कुकड़ेश्वर नगर के सपूत व मध्य प्रदेश के पद्म विभूषण पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की 100 वीं जन्म जयंती एवं नगर कुकड़ेश्वर के गौरव दिवस पर दिनांक 11 नवम्बर 2024 सोमवार को प्रातः 9 बजे, बस स्टेण्ड स्थित पटवा स्मारक पर, स्व. सुंदरलाल जी पटवा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं प्लास्टिक मुक्त शहर हेतु जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।

साथ ही इस उपलक्ष पर शाम 7 बजे भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम भी बस स्टैंड कुकड़ेश्वर पर किया जाएगा। नगर परिषद कुकड़ेश्वर के तत्वाधान में आयोजित आयोजन में समस्त नगर वासी व क्षेत्रवासियों से नगर परिषद द्वारा अपील की गई है कि आप गौरव दिवस पर आयोजित आयोजन में पधारकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करे व सुमधुर भजनों का रसपान करे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज