MP 7 NEWS

Kuk: वर्षो से जमे हुए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – मध्य प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा प्रशासन को सख्त निर्देशित किया है कि अवैध अतिक्रमण को त्वरित हटाया जाकर, जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जाये। कोई भी जगह अतिक्रमण में न हो। इसी के तहत कुकड़ेश्वर नगर की मुख्य बस स्टेण्ड, मुख्य सड़क नीमच झालावाड़ रोड पर व सड़क को दोनों साइडे कई वर्षो से अवैध अतिक्रमण की चपेट में थी। जिसे टप्पा तहसील कार्यालय कुकड़ेश्वर के नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार व पुलिस थाना कुकडेश्वर के थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने प्रदेश सरकार के निर्देशन व जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कुकड़ेश्वर नगर में 22 अक्टूबर 2024 को अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए। कुकड़ेश्वर नगर की बस स्टेण्ड व शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार से लगी हुई लगभग 15 अवैध घुमटियो को, जिसमे पान मसाले, बीड़ी सिगरेट आदि की दुकाने संचालित थी।

उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उक्त जगह को अतिक्रमण मुक्त किया है। कार्यवाही निरन्तर देर रात तक जारी रही। नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, सी.एम.ओ. कमलसिंह परमार व थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने बताया कि अवैध अतिक्रमण से कुकड़ेश्वर बस स्टेण्ड भर चूका था। आवागमन बाधित हो रहा है व अवैध अतिक्रमणधारियो द्वारा दिन प्रतिदिन अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा देकर, आवागमन व्यवस्था को बाधित किया जा रहा था।

वंही सरकारी स्कुल के मुख्य द्वारा से लगी दीवाल के सहारे व मुख्य सड़क के किनारे अवैध रूप से कब्जा करके, घुमटिया रखकर, पान मसाले बीड़ी सिगरेट आदि की बिक्री की जा रही थी व आवागमन में अवैध अतिक्रमण की वजह से भारी मशक्कत का सामना करना पड रहा था।

जिसके चलते मुख्य बस स्टेण्ड एरिया व स्कुल के एरिये को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। वंही नगर के मुख्य सदर बाज़ार, भारत माता चौराहा व अन्य व्यस्ततम बाज़ारो में भी पहुंचकर तुरन्त अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा व चालानी कार्यवाही की जायेगी। आगामी समय में दीपावली का त्यौहार है व आवागमन में काफी हद तक इजाफा है। किसी भी प्रकार से आवागमन बाधित न हो, दुर्घटनाओ से बचा जा सके व अवैध अतिक्रमण से मुख्य सड़क, बाजार को मुक्त किया जा सके इस हेतु उच्च अधिकारियो के दिशा निर्देशानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। अवैध अतिक्रमण हटाने की महती कार्यवाही से नगर में सराहना की जा रही है व उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन द्वारा नगर के मुख्य बाज़ार को भी अतिशीघ्र अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए आवागमन व्यवस्था को सुगम करेंगे। कार्यवाही के दौरान नगर परिषद के कर्मचारीगण, दरोगा, सफाई मित्र, पुलिस प्रशासन से दिलीप कुमार कलमोदिया, वीरेंद्र सिंह, लोकेश मालवीय, जीतू गुजर, राजेश तनान सहित कई पुलिसकर्मी व पत्रकार साथी मौजूद रहे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज