कुकड़ेश्वर – शारदीय नवरात्रि की सप्तमी की रात्रिकालीन माँ भगवती की आरती नई ननोर में मनासा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत ढोढर ब्लॉक के सरपंच राजेश तावड़ ने अपने परिवार के साथ मां नवदुर्गा की आरती कर आशीर्वाद लिया। ग्राम नई ननोर में नवदुर्गा गरबा उत्सव समिति द्वारा 9 दिनों तक गरबा उत्सव मनाया जा रहा है। माँ दुर्गा की आराधना की प्रति दिवस व रात्रिकालीन समय में की जा रही है। विगत रात्रि कालीन आरती में आरती के लाभार्थी रहे अतिथिगण नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, ठाकुर प्रतापसिंह पंवार, के.जी. पाटीदार, संजय मुजावदिया, कन्हैयालाल चांदनिया, बंसीलाल चांदनिया, अमरचंद चांदनिया, ग्राम पटेल घनश्याम धनगर, कैलाश खारोल, राकेश पाटीदार, दिनेश धनगर, सीताराम धनगर, कारूलाल तावड़, कैलाश केशरिया, भरतसिंह गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि फुलपुरा द्वारा भी अलग अलग दिन मां की आरती की गई।
समिति सदस्य नवीन चांदनिया, अर्पित उपाध्याय, कन्हैयालाल मेघवाल, हेमंत चांदनिया, दीपक, बंटी, बाबूलाल धनगर, पवन राव, दिनेश, अजय तावड़ के साथ साथ प्रकाश उपाध्याय, महेश चांदनिया, विशाल, धनगर, नरेंद्र, कमल, कैलाश चांदनिया, लालाराम तावड़, विनोद सेन और सभी ग्रामवासियों ने तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है। प्रति रात्रि गरबा पांडाल में बालिकाओ व महिलाओ द्वारा धार्मिक गरबा भजनों पर गरबा रास किया जा रहा है।