कुकड़ेश्वर – यूं तो हर विभाग में हर अधिकारी कर्मचारी शासन के निर्देशानुसार व नियमानुसार अपने कर्तव्यों का पालन करते ही है। पर बहुत ही कम ऐसे अधिकारी या कर्मचारी सहजता से मिल पाते है कि जो अपने कर्तव्य व अधिकारो के पालन को प्राथमिकता से करते तो हे ही सही, पर जमीन पर उतरकर जनकल्याण हेतु अपने आपको न्यौछावर कर जनसेवा में लग जाते है। अपने पद के घमण्ड से कोसो दूर रहकर, आमजन में आमजन की तरह घुल मिलकर, आमजन की हर समस्या का समाधान साधारण तरीके से हो सके व किसी भी पीड़ित को दर दर न भटकना पड़े इसके लिए हर सम्भव यथा स्थान समस्या से निजात हेतु न्याय प्रदान करने हेतु प्रयास करते है।
ऐसे अधिकारी व कर्मचारी की बात की जाए तो नीमच जिले के कुकड़ेश्वर नगर में आज की वर्तमान स्थिति में नायाब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार का नाम भी सहज व्यक्तित्व के साथ ही समरसता व न्यायप्रिय, साधारण जनसेवक के माध्यम से आमजन की बिच रहकर, आमजन बनकर नित्य सेवा दे रहे है। वंही पुलिस थाना कुकड़ेश्वर में विगत लगभग 6 माह से पदस्त गौभक्त, वानरराज तक जिनके पास बैठते है, पर्यावरण मित्र, अपने ओहदे से कई ऊपर उठकर जनहित में निरन्तर प्रयास करने वाले, हर एक फरियादी की पीढ़ा को गम्भीरता से सुनकर, समझकर त्वरित समस्या हल करवाने में महारत हासिल थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, कुकड़ेश्वर ही नही वरन जिले में एक अलग ही पहचान कायम कर, जनसेवा में लगे हुए है। उपरोक्त तीनो ही सहज व्यक्तित्व नगर हित की बात हो, नगर में कोई समस्या हो, कोई आयोजन हो तो बिना किसी नाज नखरे के, पैदल पैदल ही तीनो नगर में भ्रमण करके आमजन से रूबरू होते हुए आये दिन दिखाई देते है। तीनो के नगरवासियो से आपसी सामन्जस्य की वजह से नगर का विकास यथा सम्भव दिनों दिन होता हुआ प्रतीत हो रहा है।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर तपती धुप में कुकड़ेश्वर पुलिस थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी सड़क पर उत्तर आये और वृद्धजन से वन टू वन चर्चा करके जनजागरूकता हेतु साइबर फ्रॉड (ऑनलाइन ठगी) से कैसे बचे? इस विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए समझाइस दी गयी। थाना प्रभारी द्वारा दी गई समझाइस के बाद वृद्ध जन चर्चा करते हुए दिखे व थाना प्रभारी के सहज व्यवहार की सराहना की।