कुकड़ेश्वर – स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत शासन के निर्देश अनुसार आज दिनाक 30 नवंबर 2024 को सन हाईट्स हायर सेकंडरी स्कूल में आज स्वच्छता से संबंधित मॉडल प्रेजेंटेशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। बच्चों द्वारा स्वच्छता पर आधारित कई चार्ट भी बनाए गए व छात्र छात्राओ द्वारा स्वच्छता के ऊपर स्पीच, पेंटिंग एवं मोडल बनाए गए। स्वच्छता को लेकर डांस के माध्यम से स्वच्छता का मैसेज दिया गया। इसी कड़ी में 1 अक्टूबर को सन हाईट्स पब्लिक स्कूल प्रांगण में मानव श्रृंखला बनाकर क्लीन इंडिया लिखा गया और स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इसके अतिरिक्त कल ही छात्र-छात्राओं द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों पर नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें प्लास्टिक के उपयोग न करने, गंदगी न फैलाने, कचरे को अलग-अलग डिब्बे में डालने, पॉलिथीन की थैलियां के उपयोग बंद करने, जैसे कई महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। उल्लेखनीय है कि नगर के नागरिकों एवं गण मान्यलोगों द्वारा नुक्कड़ नाटक की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के बारे में जानकारी दी। कुकड़ेश्वर नगर के सफाई मित्रो को माला, शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा, अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, एमपी 7 न्यूज़ के संपादक गोपालदास बैरागी साथ ही स्वच्छता नोडल अधिकारी ऐश्वर्या नागदा एवं सन हाईट्स हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य हरिशंकर राठौर द्वारा नगर के स्वच्छता मित्रो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ व दरोगा उमेश आदिवाल एवं स्वच्छता कर्मचारी उपस्थित रहे।
वंही नगर के ग्लोबल विजडम पब्लिक हाई स्कुल द्वारा 1 अक्टूबर को नायाब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, पुलिस थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, स्वच्छता स्वंसेवी संगठन के कमलेश कारपेंटर की उपस्थिति में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की। स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा नगर के सफाई मित्रो को स्कुल के नाम व स्वच्छता से प्रिंट टोपी सौंपकर, नगर को साफ व् स्वच्छ रखने की अपील के साथ सम्मानित किया व नुक्कड़ नाटक व स्वच्छता नृत्य प्रस्तुत कर स्वच्छ भारत मिशन का सन्देश बस स्टेण्ड सहित पुरे नगर में जगह जगह प्रस्तुतिया देकर दिया गया।
वंही सरस्वती शिशु मन्दिर में भी स्वच्छता के पखवाड़े को प्राथमिकता से मनाते हुए स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता व गिला कचरा, सुखा कचरा पर मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, प्रेस क्लब संरक्षक कैलाश राठौर सहित कई जन उपस्थित थे।