MP 7 NEWS

Police: नवरात्रि व दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – आगामी दिनांक 3 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व प्रारम्भ हो रहा है। नवरात्रि के नव दिवस में देशभर में माँ के नवरूपो के साथ ही नौ रात्रि तक रात्रिकालिन गरबा मण्डलों के माध्यम से गरबा रास व अन्य कई सांस्कृतिक आयोजन प्रति रात्रि आयोजित होंगे व दसवे दिवस दसहरा पर्व ऐतिहासिक रूप से मनाया जाना है। जिसके मद्देनजर कुकड़ेश्वर पुलिस थाना परिसर में 1 अक्टूबर को शांति समिति की अहम बैठक आहूत हुई। बैठक में मनासा एस.डी.ओ.पी. विमलेश उईके, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, एई नितिन उईके व थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी द्वारा कुकड़ेश्वर नगर सहित पुलिस थाना क्षेत्र के सभी आयोजन मण्डलों के सदस्यों से नवरात्रि के आयोजन हेतु चर्चा की व आयोजन स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से अनुमति, CCTV कैमरे लगाने सहित आयोजक मण्डल के सदस्यों की टीम की देखरेख को लेकर बात रखी गई। नौ दिवसीय नवरात्रि व दशहरा पर्व को भव्यता पूर्वक व शांति व सौहार्द पूर्वक मनाये जाने हेतु दिशा निर्देश देते हुए बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर के विरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के सरपंच, प्रतिनिधि, आयोजक सदस्य, नगर रक्षा समिति सदस्य व पत्रकारगण मौजूद रहे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज