MP 7 NEWS

Good News: 02 अक्टूबर को दिल्ली में प्रधानमन्त्री द्वारा नप के अध्यक्ष व CMO होने सम्मानित…पढ़िए।

भोपाल – नगरीय प्रशासन एंव विकास मप्र भोपाल संचालनालय के पत्र क्र. 20576, दिनांक: 29.09.2024 के अनुसार आगामी दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में प्रदेश से बैतूल, मालनपुर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, पिपल्यामंडी, नैनपुर एवं धनपुरी नगर परिषद को सम्मानित किया जायेगा।

मध्य प्रदेश के मन्दसौर जिले की पिपलियामंडी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रवीण सेन, इंजीनियर राजेश उपाध्याय, सफाई कर्मचारी मुकेश राठौर द्वारा नगर के टेंचिग ग्राउंग में डंप साइट से अपशिष्ट उपचार पश्चात प्राप्त भूमि पर वेस्ट टू वंडर पार्क निर्माण किया जाने पर दिल्ली में प्रधानमंत्री के करकमलो द्वारा सम्मानित किया जायेगा। यह मल्हारगढ़ विधानसभा व नगर परिषद पिपलियामंडी के लिए गौरव का पल है।

कुकड़ेश्वर नगर के युवा, ऊर्जा से ओतप्रोत व नवाचार के लिए प्रतिबध्द, सहज व्यक्तित्व प्रवीण सेन “गंगवाल” नगर परिषद अधिकारी, पिपलिया मंडी के राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने की खबर से नीमच मन्दसौर जिले में ख़ुशी की लहर है। वंही पिपलिया मंडी व कुकड़ेश्वर नगर द्वारा बधाई व शुभकामनाये प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाये की जा रही है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज