Report: राजेश तावड
मनासा – नीमच मन्दसौर जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया का जिले में प्रथम बार आगमन पर भव्य स्वागत जनपद क्षेत्र में महामाया भादवा माता में जनपद सदस्य और महिला बाल विकास समिति अध्यक्ष रतनलाल मालावत और श्री आदिवासी एकलव्य जन सेवा संस्थान द्वारा किया गया। रेवली देवरी, बोरखेडी में भी स्वागत किया। प्रभारी मंत्री का भव्य स्वागत शबरी आश्रम पर भील समाज जिला अध्यक्ष देवीलाल भील, रतनलाल मालावत, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन कुमार भील, सरपंच राजेश तावड़ नई ननोर, सरपंच शिवलाल मालावत, नानूराम भील के साथ समाज जनों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के साथ सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्षा स्वाति चौपड़ा की गरिमामयी उपस्तिथि में स्वागत किया गया। रतनलाल मालावत और समाज जनों ने जिले में आदिवासी भील समाज के बच्चो के लिए छात्रावास की मांग की। जिसे प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने मानते हुए छात्रवास की मांग को आगे पहुंचाने की बात कही। शानदार आयोजन में समाज के हीरालाल भील, सालग्राम भील, जगदीश भील, बाबूलाल तावड़, विकास भील, सुरेश भील, विजय चौहान, शुभम चौहान, बंटी कानाखेड़ा और भी समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन रतनलाल मालावत किया और आभार दुर्गेश भील ने माना।