Report: दिनेश खींची, भाटखेड़ी
नीमच – विश्व हिन्दू परिषद् नीमच जिला बैठक सम्पन्न हुई। विहिप गौसेवा केंद्र नीमच पर मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण, विधिवत पूजन कर आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम को लेकर सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के सातों प्रखंड की कार्यकारिणी और जिला, विभाग के दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति – दुर्गावाहिनी मान वन्दना यात्रा सभी प्रखंड केन्द्र पर निकाली जाएगी।
माँ दुर्गा के गरबा पांडाल में अंग प्रदर्शक, उत्तेजक असभ्य व अशोभनिय कपडे जिन्स, टी-शर्ट हार्फ पेन्ट, लोवर, बारमुण्डा, शार्टस पहनकर प्रवेश न करें, भारतीय सांस्कृति वेश भुषा में गरबा पांडाल में प्रवेश करें। गरबा पांडाल में गैर हिन्दुओं का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, शस्त्र पूजन, सेवा कार्य, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण और संगठनात्मक दृढ़ीकरण उक्त बिंदुओं की कार्य योजना बनी। बैठक में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी जिला नीमच के सभी सदस्य मौजूद थे।