MP 7 NEWS

Crime: मंदिर में हुई चोरी को ट्रेस करते चोरी के आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार…पढ़िए।

मन्दसौर – मन्दसौर जिले के ग्राम दलावदा चारभुजानाथ मंदिर में हुई चोरी में, चौकी साताखेडी, थाना सीतामऊ पुलिस को मिली सफलता, उनि शुभम व्यास तथा पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर माल मश्रुका किया बरामद।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सम्पति संबंधी अपराधो के संबंध मे आपरेशन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील व अअपु सीतामऊ निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ मोहन मालवीय द्वारा गठित टीम प्रभारी उनि शुभम व्यास द्वारा विगत दिवस में ग्राम दलावदा चारभुजानाथ मंदिर में हुई चोरी को ट्रेस करते चोरी के आरोपीगण अजयदास उर्फ़ टोनी पिता बाबुदास बैरागी, उम्र 26 साल, निवासी लदुना तथा बंटी पिता कारुलाल बागरी, निवासी ग्राम दलावदा, जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर चोरी में गया मश्रुका दान पात्र की राशि तथा आभूषण को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 23.09.24 को फरियादी रविन्द्र पिता दशरथ भारद्वाज ने थाना उपस्थित होकर चारभुजानाथ मंदिर दलावदा से दानपात्र से नगदी तथा चांदी के आभूषण किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के संबंध में थाना सीतामऊ पर रिपोर्ट पर थाना सीतामऊ अपराध क्रमांक 561/24 धारा 331(4),305 BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में दौरान सम्पति संबधी आरोपियों के निवासी स्थान पर दबिश तथा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर ग्राम लदुना के व्यक्तियों द्वारा वारदात को अंजाम देना पाया, जिस पर आरोपी अजयदास उर्फ़ टोनी पिता बाबुदास बैरागी, उम्र 26 साल, निवासी लदुना तथा बंटी पिता कारुलाल बागरी, निवासी ग्राम दलावदा, जिला मंदसौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी अजयदास के अन्य साथियों की तलाश जारी होकर विवेचना जारी है। उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेडी तथा पुलिस टीम सीतामऊ का विशेष योगदान रहा।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज