चित्तौड़गढ़ – सदर चित्तौड़गढ थाना पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान कार्यवाही करते हुए कार से एक क्विंटल 700 ग्राम अवैध अफीम डोड़ाचुरा जब्त कर घटना में प्रयुक्त स्कौडा रैपिड कार को जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतू चलाये जा रहे अभियान के दौरान रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह व वृत्ताधिकारी तेजकुमार पाठक के निर्देशन में थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह थाना सदर चित्तौडगढ मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम के लिए निर्देश दिये गये।
दिंनाक 29 सितम्बर 2024 को एस.आई. महेन्द्र सिंह थाना सदर चित्तौडगढ के नैतृत्व में टीम द्वारा द्वारा प्रातः कोटा निम्बाहेडा- उदयपुर हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान निम्बाहेडा की तरफ से आई स्कौडा रैपिड कार के चालक को रोकने का ईशारा किया तो चालक द्वारा स्कौडा रैपिड कार को नाकाबन्दी में नहीं रोकते हुए, कार को घुमाकर भागने का प्रयास किया। जिस पर टीम जाप्ता में से का.नि. हेमव्रत सिह ने सुझबुझ व तत्परता दिखाते हुवे भागती हुई स्कौडा रैपिड कार के टायरो पर स्टॉप स्टीक लगाकर कार के टायर का ब्रस्ट किया गया, फिर भी कार चालक कार को भगाते हुवे आगे ले जाकर कार को जंगल के पास रोक अभियुक्त जंगल में भागने में सफल हुवे।
पुलिस उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह व टीम द्वारा स्कौडा रैपिड कार की तलाशी ली गई, तो कार में प्लास्टिक के कट्टो में कुल एक क्विंटल 700 ग्राम अवैध अफिम डोडाचूरा पाया गया। अवैध अफीम डोडाचूरा व स्कौडा रैपिड कार को एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत नियमानुसार जप्त किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया। अवैध अफीम डोडाचूरा परिवहन की खरिद फरोख्त के संबंध में अनुसधान जारी है। पुलिस टीम में गजेन्द्र सिंह थानाधिकारी, एस.आई. महेन्द्र सिंह, हैड का.नि. सुरेन्द्र सिंह, का.नि. हेमव्रत सिह, डुंगर सिंह, बलवत सिह, विनोद कुमार, भगवत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।