MP 7 NEWS

Nmh: अपर कलेक्टर एवं एसडीएम ने भादवा माता में नवरात्रि मेला तैयारियों का लिया जायजा…पढ़िए।

आवश्यक व्यवस्थाओं का किया अवलोकन किया

नीमच – जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र आरोग्य स्थल महामाया मां भादवा मातामाता में 3 अक्टूबर 2024 से कार्तिक नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भादवामाताजी में नवरात्रि मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में लाखों श्रद्धांलु माताजी के दर्शन करने आएंगे। भादवा माता में आयोजित होने वाले नवरात्रि मेले मैं आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर रविवार कों अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ एसडीएम डॉ ममता खेड़े ने भादवा माता में मेला परिसर माताजी के दर्शन करने आने जाने के रूट कों देखा और नव निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। नवरात्रि के दौरान पार्किंग व्यवस्था, मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश की व्यवस्था आदि आदि विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
इस मौके पर डॉ. राजेश पाटीदार, मंदिर प्रबंधक अजय एरन, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य एवं कर्मचारियों तथा श्रद्धालु उपस्थित थे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज