MP 7 NEWS

kuk: मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है कुकडेश्वर अपना – सीएमओ परमार

कुकडेश्वर में मेडम क्यूरी स्कूल में स्वच्छता पर चित्रकला, वेस्ट से बेस्ट मॉडल व सांस्कृतिक कार्यक्रम की स्पर्धा का आयोजन

स्वच्छता के सेल्फी पाइंट पर सीएमओ ने ली सेल्फी

कुकडेश्वर – स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत नगर परिषद कुकडेश्वर में स्वच्छता स्वभाव, स्वच्छता संस्कार थीम पर मेडम क्यूरी स्कूल में चित्रकला, वेस्ट से बेस्ट मॉडल तैयार करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की स्पर्धा का आयोजन। इसमें विद्यार्थियों ने बढचढकर भाग लिया। करीब 200 से अधिक बच्चों ने स्पर्धा में भाग लेकर स्वच्छ भारत मिशन का संकल्प लिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार की उपस्थिति में स्वच्छता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। बच्चों ने स्वच्छता गीतो पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर कुकडेश्वर को स्वच्छ सुंदर रखने का संदेश दिया। इसके बाद में स्कूल में बच्चों द्वारा स्वच्छता पर तैयार किए गए मॉडल, चित्रकला संदेश, वेस्ट से बेस्ट मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें किसी ने एक कदम स्वच्छता की ओर, वेस्ट पुष्ठा और डिब्बे से स्वच्छता के चार बीन तैयार किए। तो शौचालय में शौच का मॉडल बनाकर विद्यार्थियों ने शौचालय का उपयोग करने का संदेश दिया। तो किसी ने वॉटर ट्रीट मेंट प्लांट और वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का मॉडल बनाया। निरीक्षण के दौरान बच्चों ने स्वयं अपने मॉडल की जानकारी दी। सीएमओ कमलसिंह परमार ने बताया स्वच्छता में जनभागीदारी का होना आवश्यक है। आज स्वच्छता ही सेवा मॉडल में मेडम क्यूरी के बच्चों द्वारा जो मॉडल तैयार किए गए और चित्रकला के माध्यम से जो स्वच्छता का संदेश दिया गया है वह सराहनीय है। बच्चों की यह सहभागीता कुकडेश्वर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। हम बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल को संचनालय में भेजने के साथ ही अपने थ्री आर/आर.आर. आर सेंटर में भी मॉडल के रूप में स्थापित करेंगे। इस अवसर पर अकाउंट शाखा प्रभारी रमेश मोदी, स्वच्छता नोडल एश्वर्य नागदा, नगर परिषद सहयोगी टीम के कमलेश कारपेंटर आदि उपस्थित थे।

स्वच्छता के सेल्फी पाइंट पर सीएमओ ने ली सेल्फी

स्कूल बच्चों द्वारा वेस्ट लकड़ी की फ्रेम पर स्वच्छता का सेल्फी पांइट भी तैयार किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमारन ने भी उक्त सेल्फी पांइट पर सेल्फी ली और स्वच्छता में भागीदारी के लिए बच्चों द्वारा जो संदेश चित्रकला, वेस्ट से बेस्ट मॉडल तैयार किए गए इसके लिए छात्र छात्राओं और स्कूल स्टॉफ का आभार माना।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज