MP 7 NEWS

SDM: बिल्डकॉन कंपनी पर बिना अनुमति के पेड़ काटने पर कार्यवाही…पढ़िए।

नीमच – मनासा कुकड़ेश्वर रामपुरा में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के द्वारा रोड के समीप पेयजल पाइप लाइन का कार्य किया गया। जिसमें बिना अनुमति के वृक्ष काटे एवं गिराय जाने पर तहसीलदार मनासा, कुकड़ेश्वर एवं रामपुरा के प्रतिवेदन के आधार पर पवन बारिया अनुविभागीय अधिकारी मनासा, न्यायालय के द्वारा भू राजस्व संहिता की धारा 240 एवं 253 में तीन अलग-अलग प्रकरणों में कुल 9 लाख 50 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज