कुकड़ेश्वर – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं मनासा एसडीओपी विमलेश उइके के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी में प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर द्वारा दिनांक 13.09.2024 को दर्ज टैक्टर व डीजे चोरी में अज्ञात आरोपियों का पर्दाफाश करते हुये तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
कुकड़ेश्वर पुलिस द्वारा दिनांक 13.09.2024 को ट्रैक्टर व डीजे चोरी में अज्ञात आरोपीगण के विरुध्द थाना कुकड़ेश्वर पर दर्ज अपराध क्रमांक 249/2024 धारा 305 बीएनएस में अज्ञात आरोपियों का पर्दाफाश करते हुये देवकरण उर्फ अर्जुन पिता मेघराज, निवासी हामाखेड़ी, दिलीप पिता शंभुलाल निवासी हामाखेडी व रणजीत उर्फ रामनारायण पिता कारूलाल निवासी हामाखेड़ी तहसील मनासा को दिनांक 24.09.2024 को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी, विवेचक दिलीप कुमार कलमोदिया सहित पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।