MP 7 NEWS

Np: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत कुकड़ेश्वर नगर के वार्डों में स्वच्छता सभा का आयोजन सफलतम…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – भारत सरकार के निर्देशानुसार व स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत दिनांक 20 सितंबर2024 शाम 7:30 बजे तंबोली चौक कुकड़ेश्वर पर नगर परिषद कुकड़ेश्वर की उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि उज्जवल पटवा, पार्षद टीना सागर पेंटर, कौशल्या लीलाधर काजू मोदी, पार्षद प्रतिनिधि लोकेश मोदी, सागर पेंटर की उपस्थिति में वार्ड क्रमाक 1, 2 व 3 में स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा के तहत स्वच्छता सभा का आयोजन किया गया।

साथ ही उपाध्यक्ष सोनाली पटवा द्वारा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई व नागरिको को पॉलीथिन प्रतिबंध के बारे में समझाइश देते हुए, कपड़े की थैली का वितरण किया गया एवं वार्ड में अच्छा कार्य करने वाले सफाई मित्रों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। वार्ड में नागरिकों की समस्या का निराकरण भी सभा स्थल पर किया गया।

NGO टीम के कमलेश कारपेंटर द्वारा चार प्रकार के कचरे के बारे में एवं 3R सेंटर के बारे में समझाश दी गई व स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु विचार रखे गए। स्वच्छता ही सेवा अभियान विगत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाया जाएगा।

अभियान को सफल बनाने व कुकड़ेश्वर नगर को साफ व स्वच्छ सहित नम्बर वन बनाने हेतु सभी से सहयोग की अपील की गई। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी ऐश्वर्य नागदा द्वारा किया गया। उक्त स्वच्छता सभा में नगर परिषद के गणमान्यजन, महिलाये, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह के सदस्य एवं समस्त कर्मचारीगण व सफाईकर्मी मौजूद रहे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज