नीमच – जिले में श्री रावत मीणा समाज धर्मशाला ट्रस्ट भादवामाता के तत्वाधान रावत मीणा समाज के ओरतिभावान छात्र छात्राएं जिन्होंने कक्षा 10 वीं और 12 वीं में 60 प्रतिशत या अधिक अंक अर्जित किये है ऐसे करीब 50 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं व समाज मे योग्यता हासिल युवाओ जिसमे MBBS, शिक्षक आदि पदों की प्राप्ति होने पर शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान कर समाजजन द्वारा मंच के माध्यम से सम्मानित किया। मंचासीन अतिथियों ने बताया की समाज के बालक बालिकाओ ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम लाकर नीमच जिले में रावत मीणा समाज का नाम रौशन किया है। ऐसे प्रतिभाशाली व समाज की भावी पीढ़ी का सम्मान करना हम सभी के लिए नेक प्रयास है, ऐसे आयोजन से समाज के होनहार छात्र छात्राओ में स्पर्धा की भावना जागृत होगी और आगामी समय में उत्कृष्ट परिणाम लाकर, समाज का नाम व परिवार का नाम गौरवान्वित करेंगे। साथ ही उन लोगो को भी शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, जिन्होंने शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर समाज का नाम देश व प्रदेश में रोशन किया है।
कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान मीनेष के चित्र पर माल्यार्पण कर, पुजा अर्चना के साथ हुई। अतिथियो का स्वागत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोतीसिंह रावत (पुर्व GM भेल, भोपाल) द्वारा की गई। कार्यक्रम में डॉ. बी.एल. रावत नीमच, भेरुलाल प्रतापगढ़, उर्मी रावत मनासा, भंवरलाल मीणा चितोडगढ, कारूलाल मीणा छोटीसादड़ी, रामसेवक मीणा भोपाल, रामनारायण रावत (पोस्ट मास्टर), श्याम मीणा (उपाध्यक्ष), केशरलाल मीणा (सरपंच डोडिया), बापुलाल रावत (कोषाध्यक्ष), दुर्गाशकर बेसला, मदन रावत (बीजेपी मण्डल अध्यक्ष कुकड़ेश्वर) राहुल रावत (सरपंच हनुमतिया), मनोज मीणा (पत्रकार नयागाँव), श्रवण मीणा (तहसील अध्यक्ष नीमच), कंवरलाल मीणा (जावद तहसील अध्यक्ष), राजाराम रावत (तहसील अध्यक्ष रामपुरा), मदनलाल रावत (युवा अध्यक्ष), कन्हैयालाल रावत (महामंत्री), सत्यनारायण रावत धामनिया, मांगीलाल रावत (पुर्व अध्यक्ष), बंशीलाल रावत (बतेसडा), मंगल मनासा (महेश मीन सेना), लालाराम रावत (सरपच मड़ावदा), करणसिंह (सरपंच गुजरत), लक्ष्मीनारायण (सरपंच मोरखेड़ा) आदि मंचासीन थे।
मंचासीन अतिथियों द्वारा समाज की प्रतिभाओ का सम्मान मंच के माध्यम से करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाये दी। समाज की धर्मशाला निर्माण में सहयोगी व ट्रस्टी बने गणमान्यजन का मंच द्वारा सम्मान किया। रामनारायण रावत हनुमंतिया द्वारा समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान प्रमाण पत्र व दुपट्टा पहनाकर किया गया। मंच का संचालन शिव रावत (धामनिया), दशरथ रावत (कराडिया), दुगेश मीणा (बेसला), कारूलाल रावत (चचोर) द्वारा व आभार राजकुमार मीणा (पूर्व जिलाध्यक्ष नीमच) ने व्यक्त किया । इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे हैं। सम्मान सम्मारोह पश्चात सभी जन का स्नेहभोज हुआ।