MP 7 NEWS

Crime: 7 किलो अवैध गांजा सहित 2 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे…पढ़िये।

कुकड़ेश्वर – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं मनासा एसडीओपी विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकडेश्वर द्वारा टामोटी रोड़ श्योपुरिया चौराहे के पास अवैध मादक पदार्थ की पतारसी के दौरान एक व्यक्ति कैलाश पिता रामचंद्र गायरी, उम्र 45 साल, निवासी साठखेड़ा को मोटरसायकल पर एक काले रंग के कट्टे में भरे 07 किलो अवैध गांजा, किमती 70,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया।

उसके बाद आरोपी का कृत्य गंभीर अपराध अंतर्गत होने से आरोपी के विरुध्द थाना कुकड़ेश्वर पर अपराध क्रमांक 259/20.09.2024 धारा 08/20,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर गांजा देने वाले आरोपी हिरालाल बंजारा पिता बिहारी बंजारा, उम्र 65 साल, निवासी श्योपुरीया चक्कीवाला को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी सहित पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर उप निरिक्षक मोहनसिंह चौहान, उप निरिक्षक प्रभुदयाल डामोर, आरक्षक सुनिल भुरिया, आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, आरक्षक लोकेश मालवीय व आरक्षक ईश्वरलाल चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज