कुकडेश्वर – स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नंगर परिषद कुकडेश्वर ने 19 सितम्बर को भटवाड़ा मोहल्ला वार्ड क्र 5, 6 और 15 में मोहल्ला सभा का आयोजन किया। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, पार्षद श्रीमती लक्ष्मीबाई रामू कछावा, पार्षद राजू मालवीय की उपस्थिति में आयोजन हुआ। स्वच्छता नोडल एश्वर्य नागदा ने भी स्वच्छता को लेकर जानकारी दी। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पटवा ने कहा कि सफाई मित्र नगर को साफ करके हमें स्वस्थ रखने का काम कर रहे है। हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम भी उनको स्वास्थ रहने का ध्यान रखे। हमारे घर से निकलने वाला कचरा अलग अलग कर के दे। ताकि उन्हें सेग्रीगेशन में परेशानी ना हो।
मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार ने बताया स्वभाग स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम नगर परिषद कुकडेश्वर द्वारा अलग अलग गतिविधियों का आयोजन कर आप सभी को स्वच्छ भारत मिशन का सहभागी बना रहे है। इस अवसर पर कपड़ा बैग वितरीत कर नगर परिषद ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संकल्प दिलाया। सहयोग संस्था के कमलेश कारपेंटर ने कहा जब भी आप बाजार में सब्जी अथवा किराना सामग्री लेने जाए तो, घर से कपड़े का बैग लेकर जाए। अगर कोई दूकानदार, सब्जी विक्रेता पॉलिथिन की थैली देता है तो उसे रोके और कपड़ा बैग अथवा पेपर बेग में सामन देने की बात करे। दूकानदार आना कानी करता है तो उसकी शिकायत नगर परिषद को करे। परिषद उस पर चालानी कार्रवाई करेगी। इस अवसर पर नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी सहित नोडल अधिकारी ऐश्वर्य नागदा उपस्थित थे।