रिपोर्ट: राजेंद्र भट्ट
मनासा – कुकडेश्वर नगर में समरसता के कार्यकर्ता बंधुओ के प्रयास से भटवाड़ा मोहला में प्रतिष्ठित गणेश जी के पंडाल में समरसता आरती का आयोजन किया गया। जिसमें वाल्मिकी समाज के जिला अध्यक्ष गोपाल गोडाल, ब्राह्मण समाज से विपिन पुरोहित, राजपूत समाज करणसिंह चंद्रावत, मेघवाल समाज से पुरालाल मेघवाल, तंबोली समाज विकास पिपलीवाल, जाट समाज से मुकेश जाट, मालवीय बलाई समाज से अमृत बिलोदिया आरती में उपस्थित थे। सभी ने सामूहिक रूप भगवान गणेश जी की आरती की। आरती उपरांत सामाजिक समरसता गतिविधि के प्रांत सह संयोजक धर्मेंद्र जी का संक्षिप्त उद्बोधन, समरसता विषय को लेकर हुआ। इसके उपरांत वाल्मिकी समाज की बस्ती में विराजित गणेश जी के पंडाल में भी धर्मेंद्र जी और जिला सामाजिक समरसता संयोजक रजनीश शर्मा और खंड कार्यवाह राजेंद्र भट्ट और संघ के कार्यकर्ताओ ने गणेश पूजन कर, आरती की और समाज बंधुओ के साथ बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया और आनंद पूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिया और हिंदू समाज एक है, ऐसा संदेश दिया।