कुकड़ेश्वर – देशभर में दस दिवसीय गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में नीमच जिला कलेक्टर हिमांशू चन्द्रा व जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी निकले पैदल पैदल, नगर में औचक निरीक्षण पर। कुकड़ेश्वर नगर में लगभग 15 स्थानों पर भगवान श्री गणेश जी की स्थापना की हुई है, जँहा प्रति दिन सांय 7 बजे के बाद आरतिया की जाती है।
वंही सुरक्षा की दृष्टि से व सोहार्द के साथ दस दिवसीय आयोजन गणेश चतुर्थी से अनन्त चौदस तक मनाया जाए। इस हेतु तहसील टप्पा कुकड़ेश्वर के नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे व कुकड़ेश्वर पुलिस थाने के थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी सांय 7 बजे से कुकडेश्वर नगर के सभी स्थलो पर पैदल निकले और हर पॉइंट पर पहुंचकर, आयोजन स्थलो का जायजा लिया व आयोजन स्थल पर रात्रि में रुकने वाले व्यक्तियो की जानकारी व समिति द्वारा बनाई गई सदस्यों व कार्यक्रमो की पंजी को चेक करके हस्ताक्षर करते हुए आयोजको को निर्देशित किया है कि आयोजन शासन के निर्देशानुसार व शांति पूर्वक व सोहार्द के साथ मनाये। किसी भी प्रकार के व्यवधान न हो।
पैदल पैदल नगर के मुखर्जी चौक, भटवाडा मौहल्ला, चौधरी मौहल्ला, तंबोली चौक, आमंद रोड, वार्ड क्रमांक 1, रंगारा चौक, लौहार मोहल्ला, मीणा चौक, लाल बाई फूलबाई मन्दिर, खेड़ापति गणेश जी हनुमन्तिया रोड आदि जगह का औचक निरीक्षण किया व आरतियों में शामिल हुए।