MP 7 NEWS

Police: अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश…पढ़िए।

मनासा पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों से चुराई 13 लाख 60 हजार रूपयें कीमत की 18 मोटरसाईकल जप्त, 04 आरोपी गिरफ्तार

नीमच – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठकों के दौरान जिलें के समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारीयों, थाना प्रभारीयों एवं चौकी प्रभारियों को जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी एवं नकबजनी आदि संपत्ती संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरी एवं नकबजनी आदि संपत्ती संबंधी अपराधो की तत्काल पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसोदिया व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के कुशल नेतृत्व में मनासा पुलिस टीम द्वारा अन्तीर्रज्जीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अलग – अलग स्थानों से चुराई गयी,18 मोटर साइकल को जप्त किया जाकर, 04 वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी व चोरी नकबजनी के अपराधों को संज्ञान में लेकर अभियान के तहत संपत्ती संबंधी अपराधों में पतारसी करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को अपना सूचना तंत्र मजबुत करने व अपराधियों की तलाश कर घटनाओं की तह तक पहुचंकर घटनाओं में गयी संपत्ती की बरामदगी व आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था। उपरोक्त संपत्ती संबंधी अपराधों के घटनास्थल के आधार पर शहर व मुख्य मार्गो पर “ऑपरेशन नीमच आई” के तहत लगाये गये सीसीटीवी केंमरो की मदद से आरोपीयों के फुटेज आदि लिये गये तथा घटना के संभावित स्थानो पर सूचना तंत्र लगाकर व सिविल में पुलिस की मॉनिटरिंग कर आरोपीयों की तलाश की गयी। पुलिस टीम द्वारा अपनी व्यावसायिक दक्षता व तकनिकी साक्ष्य की मदद से कस्बा मनासा से हो रही वाहन चोरी की घटनाओं में आरोपीयों की पहचान स्थापित कर आरोपीयों से पुछताछ की गयी।

पुछताछ के आधार पर आरोपीयों ने नीमच, सरवानीया, मनासा, मंदसौर, पिपल्यामण्डी व रतलाम तथा पडोसी राज्य राजस्थान के निम्बाहैडा, बेगु, जोगणीया माता व चित्तोडगढ आदि स्थानों पर भी वाहन चोरी की वारदात करना कबुला है तथा आरोपीयों के कब्जे से कुल 18 दो पहिया वाहन जप्त कर 04 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपीयों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी में विशाल पिता महेश नायक, उम्र 21 साल निवासी कचोली, थाना मनासा व प्रदिप पिता कैलाश कुमावत, उम्र 20 साल निवासी उषागंज मनासा व राहुल पिता बंशीलाल परिहार मालवीय, उम्र 29 साल निवासी भील गली जुनासात मनासा व सोण्टु उर्फ भुपेन्द्र पिता नंदकिशोर रावत, उम्र 23 साल निवासी जुनासात मनासा पुलिस गिरफ्त में व फरार आरोपीयो में योगेश उर्फ बाबु पिता कैलाश व्यास, निवासी बडा बघेला मनासा व सुनिल पिता देवकिशन रावत, निवासी भांडीया आदि शामिल है।

इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि निलेश सोलंकी, उनि. तेजसिंह सिसोदिया, सउनि रमेश मोरी, सउनि राजकुमार यादव, प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल नीमच ), प्रआर गुडडुलाल, प्रआर लालसिंह, आर. धर्मेन्द्रसिंह, आर. अनिल धाकड, आर. अनिल असवार, आर. पंकज राठोर, आर. दीपक सेन, आर. विरम गायरी, आर. पिंकेश मोग्या, आर. पदमसिंह, आर. रघुविरसिंह, आर. जितेन्द्रसिंह, आर. जीवनसिंगार, आर. लखनप्रतापसिंह (सायबर सेल नीमच ), आर. नानुराम पाटीदार, आर. तेजसिंह सिसोदिया, आर. कुलदीप सिंह (सायबर सेल नीमच), आर. सुनिल प्रजापति, आर. रमेश मालवीय, आर. हेमन्त सिंह, आर. रमेश बैरागी, मआर. सपना शक्तावत, मआर. प्रिया पाटीदार, मआर. शेफाली पाटीदार, मआर. पुजा शक्तावत का विशेष योगदान रहा।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज