MP 7 NEWS

Kisan: किसानों के सोयाबीन के उचित दाम की मांग को लेकर कांग्रेस देगी ज्ञापन…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – कुकड़ेश्वर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी एवं मंडलम कांग्रेस कमेटी द्वारा सोयाबीन 6000 रु के समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग को लेकर ज्ञापन देगी। उक्त प्रेस नोट जारी करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एडव्होकेट कैलाश राठौर एड शहर कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मालवीय ने बताया कि सोयाबीन का भाव वर्तमान लागत से काफी कम है जिसके कारण किसान परेशान और दुखी हैं। जहां आज सोयाबीन की उपज पैदा करने के लिए खाद बीज हकाई जुताई मजदूरी सभी दोगुना हो चुके हैं। लेकिन फिर भी सोयाबीन कम कीमतों में बिक रहा है। सोयाबीन के भाव 6000 रु की समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग को लेकर दिनांक 3 सितंबर 2024 को कुकड़ेश्वर बस स्टैंड से एकत्रित होकर नायब तहसीलदार कुकड़ेश्वर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मंगेश संघई एवं सभी कांग्रेस नेता, कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यकर्ता एवं किसान सुबह11 बजे बस स्टैंड कुकड़ेश्वर पर एकत्रित होकर ज्ञापन सोपेगे। कार्यक्रम की अपील जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय श्रीमाल, मंडल अध्यक्ष अमृत पंचोली, पार्षद प्रमोद मालवीय, भागीरथ मालवीय, महेश टोडावाला, पूर्व पार्षद बलवंत खींची, रिंकू भानपिया, मुकेश जिगर, नरेंद्र भानुप्रिया, राजेंद्र बुंदिवाल, सुरेश मालवीय, सुनील मालवीय आदि कार्यकर्ताओं ने समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज