MP 7 NEWS

BLO: मतदाता सूचि पुनःनिरीक्षण कार्यक्रम, 20 सितम्बर तक सर्वे…पढ़िए।

मनासा – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचि का पुन: निरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओ के नवीन नाम जोड़ने, मृत के नाम काटने एवं संशोधन हेतु BLO के द्वारा घर-घर जाकर दिनांक 20 सितंबर 2024 तक सर्वे किया जाना है। उक्त संबंध में 30 अगस्त को जनपद सभाकक्ष मनासा में BLO प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे मनासा एस.डी.एम. पवन बारिया सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज