MP 7 NEWS

Weather: भारी बारिस के चलते पुल पुलियाओं, रपटों पर बेरिकेटिंग, कोटवार तैनात, राहत बचाव के उपाय…पढ़िये।

नीमच जिले में अनवरत बारिश से जिले के नदी नालों में तेज बहाव शुरू हो गये है और आगामी 24 घंटे के लिए मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, अनवरत बारिश से नीमच जिले की पालसोड़ा मालखेड़ा रामपुरा, जन्नोद, हासपुर एवं तलाऊ नलवा मार्ग पर तेज बहाव के कारण पुल पुलियाओ, रपटों के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग से समन्वय कर उक्त पुल पुलियाओं, रपटों पर बेरीकेटिंग्स लगाकर एवं कोटवार को तैनात कर आवागमन को रोका गया है।

कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बारिश को ध्यान में रखते हुए जिले के नागरिकों और सभी प्रकार के वाहन चालकों से आग्रह किया है, कि वे जब किसी पुल पुलिया या रपटों पर से पानी का बहाव हो, तो स्वयं उस‌ पर से ना गुजरे और ना ही किसी अन्य को उस पर से गुजरने दे। साथ ही कोई भी वाहन चालक पुल पर पानी हो तो किसी भी हालत में अपने वाहन को उस पर से नहीं निकाले। कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है, कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहे, कहीं से भी किसी प्रकार की सूचना मिलने पर राहत एवं बचाव के कार्यों के लिए तैयार रहे और तत्काल मौके पर पहुंचकर, राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि वह अपने क्षेत्र में विशेष रूप से निगरानी सुनिश्चित करें और यदि कहीं पर जल भराव की सूचना मिलती है, तो तत्काल राहत एवं बचाव टीम एवं सामग्री के साथ मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव के उपाय सुनिश्चित करें।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज