MP 7 NEWS

Gou: अरावली गौशाला में जन्माष्टमी पर की गोमाता की पूजा…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव, जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गौ सेवकों द्वारा अरावली गौशाला में गौ माता की पूजा अर्चना कर आरती उतार कर उन्हें लाप्सी का भोग लगाया गया। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. महेंद्र कच्छावा, गौ सेवक दीपक मोदी, प्रदीप मौर्य, कचरुलाल जी, सोहनलाल जी आदि गौ सेवक विशेष रूप से उपस्थित थे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज