मनासा – नीमच जिले के मनासा विकासखण्ड के ग्राम आंत्री माता जी में धरने पर बैठे हुए ग्रामीणजन की मांगो के सन्दर्भ में एसडीएम मनासा पवन बारिया ने बताया कि ग्राम आंत्रीबुजुर्ग के ग्रामवासियों के द्वारा मांग की जा रही है कि स्वामित्व योजनांतर्गत कार्यवाही निष्पक्ष रूप से नही की गई। अतः स्वामित्व योजनांतर्गत दावें आपत्तियों की पुनः जांच कर तीन दिवस में नायब तहसीलदार टप्पा-कुकडेश्वर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु रामदयाल शर्मा राजस्व निरीक्षक कुकडेश्वर, कन्हैयालाल धनगर पटवारी नलवा, माता दिन पाठक पटवारी मोकड़ी मोहनलाल मालवीय पटवारी भाटखेड़ी खुर्द का दल गठन किया गया। इस जांच दल द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत होनें पर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जावेगी।