MP 7 NEWS

Nmh: स्व. पटवा की स्मृति में, कुकड़ेश्वर में विशाल नि: शुल्क कान, नाक, गला रोग परामर्श शिविर का आयोजन 25 अगस्त को…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा के अनुज भाई व नगर परिषद कुकड़ेश्वर के पूर्व अध्यक्ष स्व. समरथ लाल जी पटवा की प्रथम पुण्य तिथि पर दिनांक 25 अगस्त को कुकड़ेश्वर में विशाल नि: शुल्क कान, नाक, गला रोग परामर्श शिविर का आयोजन, दिनांक 25 अगस्त 2024, रविवार, प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक, पटवा मांगलिक भवन, बस स्टैंड कुकड़ेश्वर में रखा जा रहा है। इस विशाल निःशुल्क नाक, कान, गला शिविर में जयपुर के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टरों की टीम द्वारा नि:शुल्क जांच, परामर्श एवं दवाइयां प्रदान की जाएंगी। शिविर में जयपुर के सिद्धि विनायक ईएनटी हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध डॉक्टर प्रमोद गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा सेवाएं दी जायेगी। जिसमे बीमारियो, जैसे – कान में रस्सी या मवाद आना, कम सुनाई देना, कान का पर्दा फटना, नाक बंद रहना, बार-बार छींक आना, पुराने जुकाम, गले में गांठ, थायराइड की समस्या, और आंखों में नासूर की नि: शुल्क जांच की जाकर, निःशुल्क दवाईया दी जायेगी। निःशुल्क शिविर का लाभ लेने हेतु पटवा परिवार, कुकड़ेश्वर द्वारा नगरवासियो से व क्षेत्र वासियो से अपील की है कि उक्त शिविर में समय पर पधारकर निःशुल्क शिविर का लाभ ले।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज