नीमच – विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तू जनजाति महासंघ के नीमच जिलाध्यक्ष रामनारायण धनगर बड़ोदिया के नेतृत्व मे संघठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा नीमच जिले के नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को 21 अगस्त को पुष्प गुच्छ और अहिल्या बाई की तस्वीर भेट कर स्वागत किया गया एवं धनगर समाज द्वारा विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जनजाति कल्याण विभाग की विभिन्न लाभ की योजना से वंचित रह रहे हैं, उन सभी पात्र व वंचित जन को लाभ दिलाने के लिए विकास खंड स्तर पर कैंप पर लगा कर अधिक से अधिक विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु के जाति प्रमाण पत्र बनवा सके इस हेतु मांग रखी गयी। जिसमे विशेष रूप से नीमच जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मदनलाल धनगर, गोपाल सरपंच पावटी, रमेश दसानी, गिरधारीलाल खेतपालिया, भेरूलाल तलाऊ, भेरूलाल खेतपलिया, प्रेम राजपुरा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।