MP 7 NEWS

Nmh: लव कुश जयंती पर नगर में निकला चल समारोह, डीजे की धुन पर थिरके समाजजन…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की, ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की। जम्बुद्विपे भरत खंडे आर्यावर्ते भारतवर्षे… का मधुर भजन लव कुश जंयन्ती पर लालबाई फूलबाई मन्दिर कुकड़ेश्वर डीजे पर पर बजते ही, लव कुश की झांकी में दो बालक नजर आये, रथ पर हुए सवार और रथ निकल पड़ा नगर भ्रमण पर।

श्री सूर्यवंशी कुशवाह समाज कुकड़ेश्वर द्वारा विगत वर्षानुसार इस वर्ष भी 21 अगस्त को भगवान मर्यादापुरोषोत्म श्री राम के सुपुत्र व आराध्य लव कुश जी की जन्म जयंती पर कुकड़ेश्वर नगर के कुशवाह समाज द्वारा भव्यता के साथ लव कुश जयंती मनाई गई। लालबाई फूलबाई मन्दिर से भव्य चल समारोह, ब्राह्मण मोहल्ला, लौहार मोहल्ला, चम्पा बाजार, रंगारा चौक, तंबोली चौक, नीम चौक, पटवा चौक, सदर बाजार, मुखर्जी चौक होते हुए बस स्टेण्ड पहुंचा।

चल समारोह का बीजेपी मण्डल अध्यक्ष मदन रावत, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय “घाटी”, पार्षद शम्भु ‘मिलन’ मालवीय, विजेश माली, मदन मौर्य, सत्यनारायण पिपलीवाल, देवकरण वश्नारिया आदि ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस भव्य चल समारोह में, घोड़े पर सवार, हाथो में ध्वज लेकर होकर अगुवाई करते हुए, पालकी में विराजित भगवान व रथ में सवार लव कुश के रूप में दो बालक, डीजे के साथ थिरकते हुए श्री सूर्यवंशी कुशवाह समाज के महिला, पुरुष उत्साह के साथ जयंती मनाते हुए निकले। नगर में जगह जगह चल समारोह का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत, अभिनन्दन नगर वासियो, व्यापारियो द्वारा किया गया। ततपश्चात चल समारोह पुनः लालबाई फूलबाई मन्दिर पहुंचा जँहा पर महाआरती हुई व प्रसादी के साथ कार्यक्रम का विश्राम हुआ।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज