नीमच – नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को की जाने वाली जनसुनवाई की व्यवस्था में आंशिक संशोधन करते हुए अब उपखंड एवं तहसील मुख्यालय पर भी जनसुनवाई कार्यक्रम करने का आदेश जारी किया है। जनसुनवाई की नवीन व्यवस्था 20 अगस्त से ही प्रभावशील हो जाएगी। उपखंड मनासा एवं उपखंड कार्यालय जावद में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर पालिका के सी.एम.ओ. तथा विकासखंड स्तर पर संचालित सभी कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निराकरण करेंगे।
तहसील कार्यालय रामपुरा, टप्पा कार्यालय कुकड़ेश्वर एवं तहसील कार्यालय सिंगोली में भी संबंधित तहसीलदार, नगर पंचायत सी.एम.ओ. एवं संबंधित टप्पा एवं तहसील स्तर पर संचालित सभी विभागों के अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित होकर जनसुनवाई करेंगे। जिला मुख्यालय के कलेक्टोरेट नीमच में जिला स्तरीय जनसुनवाई यथावत रहेगी। जिसमें जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित होकर जन समस्याओं का समाधान करेंगे। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने नीमच जिले के दूरस्थ स्थलों के आवेदकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़े और स्थानीय स्तर पर ही उनकी समस्याओं का समाधान हो, इसके लिए यह उपखंड स्तरीय एवं तहसील स्तरीय जनसुनवाई की यह नवीन व्यवस्था 20 अगस्त 2024 से प्रारंभ की जा रही है।