MP 7 NEWS

Mns: मावा मिठाई, बेसन लड्डू, सेव नमकीन, पेठा के लिए नमूने, खाद्य विभाग ने की कार्यवाही…पढ़िए।

मनासा – दिनांक 17.08.24 को कुकडेश्वर से गुर्जर दूध डेरी सेंट्रल बैंक के पास से मावा का एक, साईं कृपा रेस्टोरेंट बस स्टैंड से दो नमूने मावा व सेव नमकीन, होटल श्री बालाजी बस स्टैंड से दो नमूने मावा व सेव नमकीन, पूजा रेस्टोरेंट सांवलिया मंदीर के पास से दो नमूने बेसन लड्डू व सेव नमकीन, गोपाल तम्बोली गायरी चोक से दो नमूने मावा पेठा व सेव नमकीन, CM स्वीट्स सब्जी मंडी के पास से एक नमूना गुलाब जामुन का जाँच हेतु लिया गया

एवं मनासा से होटल गणपत मंदसौर नाका से एक नमूना मावा, माँ आईजी मिष्ठान कारगिल चौराहा से एक नमूना मावा बर्फी का लिया गया। कुल 11 नमूने जाँच हेतु लिए गए। जिनको जाँच हेतु राज्य खाध्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल व Pious Laboratory Indore को जांच हेतु भेजे जायेंगा, जाँच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज